देहरादून:- प्रतिष्ठित वेल्हम ब्वॉयज स्कूल (Welham Boys School Dehradun) में असोम में तैनात रहे चुके सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के बेटे की रैगिंग और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। एक तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही है तो वहीं स्कूल ने भी अपना पक्ष रखा है। शुक्रवार को डीएवी कालेज के एनएसयूआई के छात्र वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वहां तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।