3 जून को कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के खिलाफ यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलकार नगर मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत पर बुलडोजर चला दिया है। वहीं नगर निगम का कहना है कि नक्शे से ज्यादा निर्माण होने के कारण बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है।
आरोपी हयात जफर हाशमी का पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया था, जावेद अहमद का एक यूट्यूब चैनल जो लखनऊ के हजरतगंज है. सभी आरोपी इसी चैनल के ऑफिस में छुपे हुए थे, जिसके बाद यहां से मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी के अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मो. सूफियान को गिरफ्तार किया गया था.