उत्तराखंड शासन से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए वहीं तीन जिलों के जिला अधिकारियों को बदला गया है।
आशीष चौहान को पिथौरागढ़ से पौड़ी का जिलाधिकारी बनाया गया जबकि रीना जोशी को बागेश्वर से पिथौरागढ़ जिले का जिला अधिकारी बनाया गया।
वहीं अनुराधा पाल को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया उधर आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई।
यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cambodias-prime-minister-hun-sen-came-in-the-grip-of-corona/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=KWU8kp1v40M