BRABU में बिना सिलेबस पढ़ाई: स्नातक चौथे सेमेस्टर के छात्र असमंजस में, भविष्य पर लटकी तलवार

BRA बिहार विश्वविद्यालय: चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू, लेकिन सिलेबस अधूरा

BRA बिहार विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकित छात्रों की चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं पिछले महीने से ही चल रही हैं, लेकिन अब तक सभी विषयों का पाठ्यक्रम तैयार नहीं हो पाया है। इससे छात्र-छात्राएं असमंजस और परेशानी की स्थिति में हैं।

पांच विषयों की होनी है पढ़ाई, अब तक सिर्फ दो का सिलेबस तैयार

चौथे सेमेस्टर में एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स (AEC) के तहत छात्रों को स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, एनजीओ, सोशल सर्विस और स्पोर्ट्स जैसे पांच विषयों की पढ़ाई करनी है। ग्रीष्मावकाश से पहले कुलपति प्रो. डी.सी. राय के निर्देश पर इन विषयों का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया था। लेकिन अब तक केवल दो विषयों का पाठ्यक्रम ही विश्वविद्यालय को उपलब्ध हो पाया है। शेष तीन विषयों का सिलेबस लंबित है, जिससे छात्रों को अध्ययन में कठिनाई हो रही है।

बास्केट ऑफ सब्जेक्ट्स की सूची भी जारी नहीं

सत्र 2023-27 के तहत नामांकित छात्रों के लिए कक्षाओं का संचालन तो आरंभ हो गया है, लेकिन अब तक “बास्केट ऑफ सब्जेक्ट्स” की सूची जारी नहीं हो सकी है। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, पाठ्यक्रम अधूरा होने के कारण इसमें भी देरी हो रही है।

डीएसडब्ल्यू ने क्या कहा?

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) डॉ. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि फोर्थ सेमेस्टर के तहत पांच विषयों की पढ़ाई होनी है, जिनमें से दो का पाठ्यक्रम तैयार किया जा चुका है। शेष विषयों का सिलेबस भी जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।

तीसरे सेमेस्टर में समय पर हुआ था सिलेबस जारी

पिछले वर्ष, तीसरे सेमेस्टर के लिए सितंबर में ही मेजर, माइनर, एईसी, और स्किल एन्हांसमेंट कोर्स के विवरण जारी कर दिए गए थे, जिसके आधार पर कॉलेजों ने पढ़ाई शुरू कर दी थी। लेकिन इस बार सिलेबस में देरी से छात्रों में भ्रम की स्थिति बन गई है।

नोडल विभाग अब तक तय नहीं

चार वर्षीय स्नातक कोर्स लागू होने के बावजूद अब तक वैल्यू एडेड कोर्स और स्किल एन्हांसमेंट कोर्स के संचालन के लिए विश्वविद्यालय कोई नोडल विभाग तय नहीं कर सका है। इससे यह स्पष्ट नहीं है कि इन विषयों की पढ़ाई किस विभाग के अंतर्गत कराई जाएगी, और इनकी इंटरनल परीक्षाएं कौन संचालित करेगा।

पहले सेमेस्टर में स्वच्छ भारत जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं, लेकिन अभी भी यह तय नहीं है कि कॉलेजों में इसे किस विभाग द्वारा संचालित किया जाना चाहिए। बिना स्पष्ट मार्गदर्शन के कई छात्र-छात्राएं विभिन्न सेमेस्टर पास भी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *