ऋषिकेश: भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे और तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी पत्नी के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश आये हुये हैं। इन दिनों क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच आइपीएल सजा हुआ है लेकिन दीपक चाहर इंजरी के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक दीपक चाहर अपनी पत्नी जया के साथ ऋषिकेश के बाजारों में खरीदारी करते देखे गये। लोगों के पहचााने के बाद उनके फेंस उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने हो गये।