प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 31 मई को आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड राज्य में बीजेपी पार्टी करेगी कार्यक्रम आयोजन। मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु भाजपा पूरे देश के अंदर एक पखवाड़े के रूप में जा रही है।
मोदी सरकार की तमाम योजनाओं को 1 जून से 15 जून तक अंतिम छोर के व्यक्ति को घर घर जा कर बताया जाएगा। सेवा कल्याण के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार आम लोगों के लिए काम कर रही है।
तकनीकी में नवाचार हो, समस्या का समाधान हो और ये सब मोदी जी की दूरदर्शिता के कारण हो पा रहा है, मोदी जी की जनधन योजना के अंतर्गत देशभर में 45 करोड़ खाते खोले गए, मोदी सरकार ने 2 करोड़ 39 लाख लोगों को घर मुहैया कराने का काम किया है।
पूर्वोत्तर का क्षेत्र 2014 से पहले पिछड़ा हुआ था पर आज वहां भी विकास तेज़ी से हो रहा है, भारत सरकार कोरोना की लड़ाई में भी जीत की ओर अग्रसर हो, सामाजिक, आर्थिक रूप से अंतर देखने को मिल रहा है।
सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास इस सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, नागरिक संशोधन क़ानून में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
मोदी सरकार ने समाज हित में निर्णय लिये कांग्रेस ने इसका वोट बैंक की ख़ातिर विरोध किया है पर जनता ने कांग्रेस को सपोर्ट नही किया, आज पाकिस्तान पूरी दुनिया के अंदर आतंकवाद का जनक है सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद जिस तरह से पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया ये सब मोदी जी की विदेश नीति का नतीजा है।
आज युवा खिलाड़ी जिस तरह से पूरी दुनिया में भारत को मेडल दिला रहे हैं इसका श्रेय भी मोदी जी को जाता है, चाहे ट्रेन कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी की बात हो ये वास्तव में एक बड़ा उदहारण है। मोदी जी के मार्गदर्शन में 130 करोड़ के देश में कोरोनाकाल में शांतिपूर्वक टीकाकरण अभियान हुआ जो विश्व का सबसे बड़ा अभियान भी है।
संकल्प से सिद्धि इस सिद्धांत को भाजपा ने जारी रखा है, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि इसने अल्पसंख्यकों, गरीबों, हाशिए के समुदायों, युवाओं और महिलाओं तक पहुंचने के लिए विशेष कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। कौशिक ने कहा कि किसानों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों आदि के साथ बातचीत के लिए दस दिन अलग रखे गए है ।