बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने जहानाबाद के तेज बिगहा गांव में पहुंचकर शादी समारोह में की शिरकत।

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने रविवार को जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित तेज बिगहा गांव का दौरा किया। जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान राज्यपाल ने गांव के लोगों के साथ-साथ शादी समारोह के परिवार से भी मुलाकात की, जहां रामर्चा पूजा में भी शिरकत की। राज्यपाल के आगमन पर गांव को खास तरीके से सजाया गया था। उनका स्वागत फूलों की माला और गुलदस्तों से किया गया।

राज्यपाल के काफिले के तेज बिगहा गांव पहुंचने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे। राज्यपाल का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया। जानकारी के अनुसार, यह शादी समारोह तेज बिगहा गांव निवासी और राज्यपाल भवन में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत धीरेंद्र मोहन के घर हो रहा था। उनके परिवार में उनकी पुत्री की शादी थी। राज्यपाल ने शादी से एक दिन पहले मंडवाच्छादान के अवसर पर परिवार को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर गांव के लोग राज्यपाल से मिलने के लिए उत्साहित थे और उन्होंने राज्यपाल को देखकर गर्व महसूस किया। गांव के एक निवासी ने कहा कि यह पहला अवसर था जब बिहार के महामहिम राज्यपाल ने इस सुदूर क्षेत्र में आकर शादी समारोह में भाग लिया है। इससे गांव वाले बेहद खुश हैं और उनके आगमन को यादगार मानते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *