राजस्थान : दो साल बाद एक बार फिर से राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं, बीती शाम को राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। विद्यार्थी संगठनों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए विभागीय निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस की पालना करते हुए उत्साह से चुनावों में भाग लें। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं। सभी छात्र संगठन संबंधित महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक चुनाव में भाग लें।