गढ़वाल मण्डल के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कम छात्र संख्या वाले किसी विषय में एक से अधिक शिक्षक कार्यरत होने पर अतिरिक्त शिक्षकों को अन्यत्र आवश्यकता वाले विद्यालयों में समायोजित किया गया है।
महानिदेश विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड देहरादून के पत्रांक / सेवा -2 /879-81/2022-23 दिनांक 17 मई 2022 एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखंड देहरादून के पत्रांक/सेवा-2/ अराजo / 372526/2022-23 दिनांक 18 मई 2022 के. अनुपालन में गढ़वाल मण्डलान्तर्गत वर्कलोड के आधार पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कम छात्र संख्या वाले किसी विषय में एक से अधिकर शिक्षक कार्यरत होने पर अतिरिक्त शिक्षक को अन्यत्र आवश्यकता वाले विद्यालयों में समायोजित किये जाने के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा जनपदान्तर्गत दिये गये प्रस्तावों के आधार पर निन्माकिंत सहायक अध्यापक एलoटीo को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-11 में अंकित विद्यालय में एतद्दवारा समायोजित किया जाता है।