Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

आप के ‘मान’ पंजाब का सी.एम चेहरा घोषित

बड़ी कश्मकश और गहन मंथन के बाद आम आदमी पार्टी ने आज अपने सीएम के नाम का एलान कर ही दिया। आपको बता दें कि आमजन की रायशुमारी के बाद संगरूर के सांसद भगवंत मान को आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। आप द्वारा जारी किये गये रायशुमारी नंबर पर 22 लाख लोगों ने अपनी राय पेश की जिसमें से 15 लाख लोगों ने मान के हक में वोटिंग करी।

जाहिर है भगवंत मान इस वक्त पंजाब में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं। पेशे से कॉमेडियन भगवंत मान जट्ट सिख समुदाय से आते हैं। पंजाब की राजनीति में जट्ट सिख समुदाय 19 प्रतिशत है। हालांकि ये पंजाब का सबसे बड़ा वोट बैंक नहीं है लेकिन पंजाब की राजनीति में ये समुदाय ही सबसे ताकतवर माना जाता है।

भगवंत मान ने 2011 में राजनीति के अन्दर प्रवेश किया । इसके बाद वह संगरूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं। वैसे भी भगवंत मान लोगों में काफी लोकप्रिय है। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल पर गानों के रूप में हमला बोला था।

गौरतलब है कि पंजाब को आमतौर पर तीन क्षेत्रों में बांटा जाता है। इनमें दोआबा, मालवा और माझा शामिल है। मालवा बाकी दोनों क्षेत्रों से बड़ा है और 117 विधानसभा सीटों में से 69 सीटें इसी क्षेत्र में आती हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर माझा क्षेत्र आता है यहां पर कुल 25 विधानसभा सीटें हैं। सबसे आखिर में दोआबा है यहां पर 23 विधानसभा सीटें हैं। इतिहास बताता है कि पंजाब में सत्ता पर मालवा का ही दबदबा हमेशा कायम रहा है। 1966 में हरियाणा के अलग होने के बाद से अब तक पंजाब में 18 मुख्यमंत्री बन चुके है जिनमें से 17 मुख्यमंत्री मालवा क्षेत्र से रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *