हनुमतनगर (अयोध्या):- पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में शनिवार शाम दोमंजिला मकान में हुए तेज विस्फोट से एक युवती की मौत हो गई, जबकि परिवार के छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने हादसे की वजह अवैध पटाखों का भंडारण बताया है। मकान मालिक ने सिलिंडर फटने की बात कही है। छानबीन में सिलिंडर के टुकड़े नहीं मिले हैं। पुलिस हादसे की वजह पता कर रही है।
रामकुमार गुप्ता (34) अपने दोमंजिला मकान में आटा चक्की लगाए हैं। शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे पड़ोस के मौर्या का पुरवा निवासी रामकुमार कोरी की बेटी प्रियंका (19) आटा लेने पहुंची थी। उसी समय मकान में जोरदार विस्फोट हुआ और मकान भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में आकर प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। मकान मालिक रामकुमार, उनकी मां शिवपता (65), पत्नी इंद्रा (25), रामकुमार के बच्चे ईशा (9), लव (6) और यश (4) झुलस गए।
पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह, अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रताप द्विवेदी, तहसीलदार विनोद चौधरी ने जेसीबी मंगवाकर मलबा हटवाया। घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। चिकित्सकों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया और शिवपता को लखनऊ रेफर किया। शेष घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में पड़ोसी रमेश कुमार की भी दीवार गिर गई। आईजी प्रवीण कुमार ने भी देरशाम घटनास्थल का जायजा लिया है।