नई दिल्लीः पूवरेत्तर दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा बृहस्पतिवार को ढह गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि स्टेशन के ढह गए हिस्से की चपेट में कई वाहन भी आ गए हैं। इस हादसे में 3 से 4 लोगाें के घायल हाेने की खबर भी सामने आ रही हैं। अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी गई और बचाव अभियान जारी है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना अपराह्न् 11 बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद विभाग के चार वाहनों को तुरंत तैनात किया गया। डीएफएस कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। कुछ हताहतों को डीएफएस यूनिट के आने से पहले ही जनता द्वारा अस्पताल भेज दिया गया था। पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला जो घटना के समय अपनी स्कूटी पर सवार था। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।