दीपावली की रात लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन घर जलकर राख

मुजफ्फरपुर में आगलगी की भीषण घटना में डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गया। घटना कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव की है। लोगों का कहना है कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सूचना मिलने पर अग्निशमन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

गैस सिलेंडर के पाइप में लीक होने की वजह से लगी आग
मुजफ्फरपुर में एक दूसरी घटना में खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस का सिलेंडर लीक होने से पति, पत्नी और एक बच्ची झुलस गई। घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट मुहल्ले का है। झुलसे लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पति- पत्नी और बच्ची झुलसे 
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में इस्तेमाल होने वाले घरेलू गैस सिलेंडर के पाइप में लीक होने की वजह से आग लगी है। अगलगी की इस घटना में कमलेश सहनी (45), उनकी पत्नी रजवांति देवी (40) और रिचा कुमारी (1वर्ष) झुलस गये हैं। आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग दौड़कर आग बुझाने में जुट गये, लेकिन आग की तेज लपट होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। फिर लोगों ने अग्निशमन को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल     सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बेटा और बहु बना रहे थे खाना 
घटना के संबंध में राजकली देवी ने बताया कि आज दिवाली पर बेटा और बहु खाना बना रहे थे। इस दौरान उनकी छोटी बच्ची ऋचा भी साथ में थी। तभी अचानक ही गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग बाग़ बुझाने के लिए दौड़ पड़े सुनकर दौर पड़े। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तब आग पर काबू पाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *