UKSSSC पेपर लीक मामले  में सबसे बड़ी कार्रवाई, सचिव संतोष बडोनी को किया सस्पेंड

UKSSSC पेपर लीक मामले में सरकार के ऊपर लगातार दबाव बन रहा था, ऐसे में सरकार ने पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई की है, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव संतोष बडोनी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है, संतोष बडोनी शुरुआती दौर से इस पद पर बने हुए थे। विपक्ष के विधायकों के साथ-साथ अन्य लोग भी संतोष बडोनी के ऊपर कार्रवाई नहीं होने पर सरकार पर सवाल उठा रहे थे, ऐसे में शासन ने देर रात आदेश जारी करते हुए संतोष बडोनी के सस्पेंड को कंफर्म किया है।

बीते दिनों उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा था कि बीजेपी सरकार के माननीयों के चहेतों को जहां बिना किसी इंटरव्यू और परीक्षा के नौकरियां दी जा रही हैं, वहीं योग्य और शिक्षित युवा बिना नौकरियों के भटकने को मजबूर हैं। उत्तराखंड में कई विभागों में भर्तियों में घोटाले सामने आना और उसके बाद बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है, उन्होंने कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए और मुख्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आनी चाहिए। राहुल गांधी और कांग्रेस का प्रयास है कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ कोई नाइंसाफी ना हो, वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि UKSSSC परीक्षा में बड़ा घोटाला हुआ है और इसमें बीजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए और हमें सीबीआई से कम की जांच मंजूर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *