चंडीगढ़ में हाई अलर्ट: पंजाब और हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट को बम से उड़ाने की धमकी।

 केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में दहशत का माहौल है। स्कूलों को मिली धमकी के अगले ही दिन, उपद्रवियों ने अब पंजाब और हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट (Civil Secretariat) को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस हाई-प्रोफाइल इमारत को निशाना बनाने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमले और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, खाली कराया गया परिसर

धमकी मिलने के तुरंत बाद CISF, पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां एक्शन मोड में आ गईं। एहतियात के तौर पर सबसे पहले हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट को खाली करवाया गया और उसके बाद पंजाब सेक्रेटेरिएट के कर्मचारियों को भी दफ्तर छोड़कर बाहर निकलने की अपील की गई।

दहशत के बीच सर्च ऑपरेशन जारी

सेक्रेटेरिएट के बाहर हजारों कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, सुरक्षा बलों ने लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा कर कर्मचारियों से धैर्य बनाए रखने और न घबराने की अपील की है। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता (BDDS) पूरी इमारत की गहन तलाशी ले रहा है।

स्कूलों के बाद अब सेक्रेटेरिएट पर निशाना

गौरतलब है कि बीते कल भी चंडीगढ़ के कई नामी कॉन्वेंट स्कूलों को इसी तरह बम से उड़ाने की ईमेल के जरिए धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई। अब राज्य की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली इमारतों को मिली इस धमकी ने सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या इन दोनों घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह का हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *