बॉर्डर 2′ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका: 6 दिनों में 200 करोड़ पार, सनी पाजी का जलवा बरकरार!

 सनी देओल, वरुण धवन, और दिलजीत दोसांझ की मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। देशभक्ति के जज्बे से भरी इस फिल्म ने महज 6 दिनों के भीतर 213 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में भी फिल्म का ‘भौकाल’ बरकरार है।

छठे दिन भी एडवांस बुकिंग में दिखाया दम

फिल्म ने अपने छठे दिन (बुधवार) की शुरुआत भी धमाकेदार एडवांस बुकिंग के साथ की। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार के लिए फिल्म के 2.15 लाख टिकट पहले ही बिक चुके थे, जिससे एडवांस बुकिंग से ही फिल्म की झोली में 4.65 करोड़ रुपये आ गिरे। हालांकि वर्किंग डे होने के कारण शाम के शो में रफ्तार थोड़ी धीमी रही, फिर भी फिल्म ने शानदार पकड़ बनाए रखी।

बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित (डे-वाइज रिपोर्ट)

‘बॉर्डर 2’ ने अपने चौथे दिन 59 करोड़ की कमाई कर ‘सिंगल डे’ कलेक्शन के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। नीचे देखें फिल्म का अब तक का सफर:

दिन कलेक्शन (करोड़ में)
पहला दिन (Openining) 30.00 करोड़
दूसरा दिन 36.50 करोड़
तीसरा दिन 54.50 करोड़
चौथा दिन (रिकॉर्ड) 59.00 करोड़
पांचवा दिन 20.00 करोड़
छठा दिन (बुधवार) 13.00 करोड़ (रात 10 बजे तक)
कुल कलेक्शन (Total) 213.00 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *