मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में देश की गौरव और पद्मश्री से सम्मानित पैरा एथलीट डॉ. दीपा मलिक ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. मलिक को सम्मानित करते हुए उनके संघर्ष और उपलब्धियों को समाज के लिए प्रेरणापुंज बताया।
पैरा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी: एक दूरदर्शी प्रस्ताव
मुलाकात के दौरान डॉ. दीपा मलिक ने उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों और युवाओं की शारीरिक क्षमता को देखते हुए एक ‘पैरा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी’ स्थापित करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा।
- उद्देश्य: पैरा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और एक समर्पित मंच प्रदान करना।
- संभावनाएं: डॉ. मलिक ने जोर दिया कि पर्वतीय राज्यों के खिलाड़ियों में स्वाभाविक रूप से स्टैमिना अधिक होता है, जिसे यदि सही संसाधन मिलें तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सकते हैं।
CM धामी का त्वरित एक्शन: अपर सचिव को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव पर न केवल खुशी जताई, बल्कि इसे राज्य के लिए एक बड़ी जरूरत बताया। मुख्यमंत्री ने तुरंत अपर सचिव श्री आशीष चौहान को इस प्रस्ताव पर एक विस्तृत कार्ययोजना (Master Plan) तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख हस्तियां
इस अवसर पर खेल जगत और पैरालम्पिक क्षेत्र के कई दिग्गज मौजूद रहे:
- श्री जयवंत हम्मुनावा (महासचिव, पैरालम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया)
- श्री जेपी सिंह (चैयरपर्सन, इंडिया पैरा पावर लिफ्टिंग)
- श्री शुभम चौधरी (उपाध्यक्ष, पैरा राव लिफ्टिंग)
- श्री जेसी जैन (चैयरमैन, कोर यूनिवर्सिटी)
- पैरा पावर लिफ्टर श्री परमजीत कुमार, श्री अशोक और श्री कस्तूरी।