अमेरिका और ईरान के बीच चल रही जुबानी जंग अब जानलेवा धमकी तक पहुँच गई है। ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच, वहां के सरकारी टेलीविजन (IRINN) ने एक ऐसा वीडियो प्रसारित किया है जिसने हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की चेतावनी दी गई है।
पेंसिल्वेनिया हमले का दिया हवाला
ईरान के सरकारी टीवी पर दिखाए गए फुटेज में पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रंप पर हुए उस हमले की तस्वीर दिखाई गई है, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। इस तस्वीर पर फारसी भाषा में बड़े अक्षरों में लिखा गया है— “इस बार निशाना नहीं चूकेगा।” यह सीधे तौर पर ट्रंप की हत्या की साजिश का संकेत है।
क्यों बढ़ा तनाव?
- अमेरिका का दखल: ईरान का आरोप है कि अमेरिका उसके देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को भड़का रहा है।
- भारी हिंसा: ईरान में चल रहे प्रदर्शनों में अब तक 3500 से ज्यादा प्रदर्शनकारी और 100 सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं।
- ट्रंप की चेतावनी: हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी थी, जिसके जवाब में ईरान ने यह खतरनाक वीडियो जारी किया है।