देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में आज होने वाली कैबिनेट बैठक पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह अचानक यह बैठक बुलाई है, उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि सरकार कुछ महत्वपूर्ण और नीतिगत निर्णयों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारना चाहती है।
पर्यटन बनेगा आर्थिकी का आधार: सूत्रों के अनुसार, इस बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा ‘पर्यटन’ है। उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ माने जाने वाले पर्यटन क्षेत्र के लिए साहसिक पर्यटन, शीतकालीन चारधाम यात्रा और होम-स्टे को लेकर नई गाइडलाइन्स आ सकती हैं। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बेहतर पार्किंग, सड़कें और होटल सुविधाएं मिलें।
स्वास्थ्य और शिक्षा में बड़े सुधार: कैबिनेट में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के नए पदों के सृजन पर मुहर लग सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। वहीं शिक्षा विभाग के तहत नई शिक्षक भर्ती और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की प्रबल संभावना है।
शहरी और बुनियादी विकास: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की सुस्त रफ्तार को गति देने और नगर निकायों के विस्तार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है। पेयजल और सीवरेज जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए बजट आवंटन को मंजूरी मिल सकती है।