हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) का 10वां दीक्षांत समारोह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सपनों के साकार होने का उत्सव रहा। इस समारोह की सबसे चमकदार तस्वीर उन 34 गोल्ड मेडलिस्टों की रही, जिन्होंने अपनी मेहनत से इतिहास रच दिया।
प्रेरणा और सबीरा: कामयाबी की नई पहचान लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की छात्रा प्रेणा भट्ट ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तीन गोल्ड मेडल (यूनिवर्सिटी, कुलाधिपति और देवकी नंदन गोल्ड मेडल) अपने नाम किए। वहीं, सबीरा खान ने मनोविज्ञान (Psychology) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इन बेटियों की सफलता यह संदेश देती है कि यदि संकल्प दृढ़ हो, तो पहाड़ों जैसी चुनौतियां भी रास्ता नहीं रोक सकतीं।
राज्यपाल का संदेश राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपकी डिग्री केवल एक कागज नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण का एक शक्तिशाली हथियार है।