हरिद्वार: उत्तराखंड भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। उर्मिला सनावर द्वारा जारी एक और ऑडियो ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस कथित ऑडियो में राठौर ने न केवल अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर प्रहार किया है, बल्कि कांग्रेस में शामिल होने और दलित समाज को अपने साथ ले जाने की बात भी कही है।
खबर के मुख्य बिंदु: ऑडियो में क्या है खास?
- पार्टी के भीतर साजिश का आरोप: सुरेश राठौर का दावा है कि दुष्यंत गौतम जैसे बड़े नेता उन्हें शुरू से ही पार्टी से बाहर करने की योजना बना रहे थे।
- कांग्रेस का कार्ड: राठौर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि वे कांग्रेस का दामन थामते हैं, तो बड़ी संख्या में दलित समाज भाजपा से छिटक जाएगा।
- सियासी रसूख का दावा: ज्वालापुर सीट पर भाजपा को मिलने वाले 6.5 हजार से ज्यादा वोटों का श्रेय उन्होंने अपनी व्यक्तिगत मेहनत और राजनीतिक जमीन को दिया।
- उर्मिला सनावर का कड़ा वार: ऑडियो वायरल करते हुए उर्मिला ने इसे ‘राजनीतिक गंदगी’ करार दिया और भ्रष्टाचार व अनैतिकता के खिलाफ अपनी जंग जारी रखने का ऐलान किया।