देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए आज गर्व का दिन है। प्रदेश के 75 प्रतिभाशाली युवा राष्ट्रीय स्तर के महाकुंभ में देवभूमि की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अदम्य साहस और प्रगतिगामी सोच का प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं। रवानगी से पहले मुख्यमंत्री आवास स्थित ‘मुख्य सेवक सदन’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने इन युवाओं से संवाद कर उनमें जीत का जोश भरा।
“आप केवल प्रतिभागी नहीं, प्रदेश के एंबेसडर हैं”: CM धामी
मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में अपार क्षमताएं हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में होने वाले इस राष्ट्रीय आयोजन में हमारे युवा अपनी कला और ज्ञान परंपरा से देश का दिल जीत लेंगे।
सांस्कृतिक विरासत और नवाचार का संगम: रेखा आर्या
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने दल के सदस्यों से उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले ‘प्रोटोटाइप’ और ‘नवाचारों’ पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा:
- सांस्कृतिक राजदूत: यह 75 युवा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की ज्ञान परंपरा और कला के एंबेसडर के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे।
- व्यावहारिकता पर जोर: मंत्री ने सुझाव दिया कि युवाओं द्वारा प्रस्तुत विचार और प्रोटोटाइप समाज के लिए व्यावहारिक और उपयोगी होने चाहिए।
- बौद्धिक प्रदर्शन: युवाओं पर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ ‘न्यू उत्तराखंड’ की प्रगतिशील सोच को प्रदर्शित करने का बड़ा दायित्व है।