दीवाली और छठ को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार आज बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है। कई विभाग में नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। अलग-अलग जिलों में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कों का चौड़ीकरण और नई सड़कों का निर्माण होगा।
दुर्गापूजा का समापन हो गया। इसी महीने में दीवाली और छठ महापर्व है। आचार संहिता लागू होने और चुनाव की तारीख का एलान होने में कुछ ही दिन शेष बच गए हैं। इन सब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। आचार संहिता लागू होने से पहले यह आखिर कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार कुल 129 एजेंडों पर मुहर लगा दी। बैठक में सीएम नीतीश कुमार के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर स्वीकृति दे दी है। इनमें शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, सड़क, पुलिस, जल संसाधन, शहरी विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े अहम फैसले लिए गए। आइए जानते हैं प्रमुख प्रस्तावों के बारे में…