आपदा प्रभावित मालदेवता–केसरवाला क्षेत्र को मिली बड़ी राहत, अस्थायी सड़क बनी, यातायात बहाल

लगातार बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे देहरादून के मालदेवता–केसरवाला क्षेत्र के लोगों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। हाल ही में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बह गया था, जिससे मालदेवता क्षेत्र का रायपुर से सीधा संपर्क टूट गया था। गांवों से शहर तक पहुंचना मुश्किल हो गया था और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के युद्धस्तर पर किए गए प्रयासों के चलते महज दो दिन में अस्थायी सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया। शुक्रवार सुबह से ही यहां यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।

गढ़वाल कमिश्नर ने किया स्थलीय निरीक्षण

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय शुक्रवार को खुद मौके पर पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अस्थायी सड़क को और सुविधाजनक बनाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने बरसात के बाद स्थायी सड़क का निर्माण तेज गति से करने और सड़क को भविष्य में बाढ़ से बचाने के लिए ठोस इंतज़ाम करने के आदेश दिए।

विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जताया आभार

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर सभी विभागों ने दिन-रात काम कर दो दिन के भीतर अस्थायी सड़क का निर्माण कर दिया है। इससे न सिर्फ रायपुर क्षेत्र बल्कि टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार ने जनता को अकेला नहीं छोड़ा। विधायक ने स्थानीय लोगों से अपील की कि फिलहाल बरसात के दिनों में, खासकर रात के समय, इस अस्थायी सड़क पर आवाजाही से बचें। जल्द ही स्थायी सड़क का निर्माण पूरा कर यातायात पहले की तरह सुचारू कर दिया जाएगा।

लोगों को मिली राहत, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी

गांव के स्थानीय निवासी बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से सड़क टूटने की वजह से उनका जीवन लगभग थम गया था। बच्चों की पढ़ाई, दवाइयों की व्यवस्था और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना बेहद मुश्किल हो गया था। अब अस्थायी सड़क बनने के बाद उन्हें राहत की सांस मिली है, लेकिन लोग अभी भी डर में हैं कि कहीं भारी बारिश फिर से मुश्किलें न खड़ी कर दे।

प्रशासन की अपील

प्रशासन की ओर से भी लोगों को अपील की गई है कि वे बरसात के दिनों में विशेष सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से नदी किनारे या असुरक्षित स्थानों पर न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *