सीएम आवास पर विधायकों की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों और समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

उत्तराखंड की राजनीति इस समय मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच नए घटनाक्रमों से गुजर रही है। रविवार को राजधानी देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात का मकसद अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित मांगों को सामने रखना था। इस मुलाकात में विधायक सहदेव पुंडीर, भरत चौधरी, संजय डोभाल, अनिल नौटियाल, खजान दास, सुरेश चौहान और प्रीतम पंवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से रखा। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, ऊर्जा और पर्यटन जैसे मुद्दे चर्चा के केंद्र में रहे।

विधायकों ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा जताई कि इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। वहीं सीएम धामी ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों को शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता तक पारदर्शी और त्वरित सेवाएं पहुँचाना है। मुख्यमंत्री धामी ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे हाल ही में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने साफ किया कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद देगी और राहत व पुनर्वास कार्यों को और तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा।

सीएम ने यह भी कहा कि राज्य के समग्र और संतुलित विकास के लिए सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, पेयजल और ऊर्जा जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को याद दिलाया कि जनता की अपेक्षाओं और समस्याओं को सरकार तक पहुँचाना उनकी जिम्मेदारी है और सामूहिक प्रयासों से ही उत्तराखंड को प्रगति के नए शिखर तक पहुँचाया जा सकता है। इस शिष्टाचार भेंट को राजनीतिक हलकों में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने विकास और जनता की समस्याओं को ही प्राथमिकता दी। मुलाकात ने यह स्पष्ट कर दिया कि सरकार विकास कार्यों और जनता की समस्याओं को लेकर सजग है। साथ ही, आपदा प्रभावित क्षेत्रों को राहत पहुँचाने और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने की दिशा में राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *