देहरादून IMA हादसा: स्विमिंग पूल में डूबे कैडेट की दर्दनाक मौत

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां प्रशिक्षण के दौरान एक कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक कैडेट की पहचान 33 वर्षीय बालू एस, निवासी तिरुवनंतपुरम (केरल) के रूप में हुई है।

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम कैडेट बालू एस स्विमिंग ट्रेनिंग ले रहे थे। उसी दौरान वे पूल में बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद जब साथी कैडेट्स और ट्रेनर्स ने उन्हें देखा तो तत्काल बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के तौर पर चुने गए थे

बालू एस ने कड़ी प्रतिस्पर्धा पार कर स्पेशल कमीशंड ऑफिसर (SCO) के तौर पर चयन पाया था। इसके बाद वे आईएमए में प्रशिक्षण ले रहे थे। उनकी अचानक हुई मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे सैन्य अकादमी परिसर में शोक की लहर है।

जांच जारी

अकादमी प्रबंधन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती स्तर पर यह देखा जा रहा है कि कहीं यह हादसा किसी लापरवाही का परिणाम तो नहीं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

आईएमए में पहले भी हो चुके हादसे

भारतीय सैन्य अकादमी में कैडेट्स को कठोर और अनुशासित प्रशिक्षण दिया जाता है। हालांकि, प्रशिक्षण के दौरान पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।

  • अगस्त 2017 में 10 किलोमीटर दौड़ के दौरान दो कैडेट्स की मौत हो गई थी।
  • साल 2019 में नेविगेशन ट्रेनिंग के दौरान एक कैडेट गहरी खाई में गिर गया था, जिससे उसकी जान चली गई।

परिवार और साथियों पर गहरा सदमा

कैडेट बालू एस की मौत की खबर उनके परिवार तक पहुंचते ही मातम छा गया। देशसेवा के सपनों के साथ घर से विदा हुआ बेटा अब तिरंगे में लिपटा लौटेगा—यह सोचना ही परिवार के लिए असहनीय है। वहीं आईएमए में प्रशिक्षण ले रहे बाकी कैडेट्स भी इस घटना से सदमे में हैं।

भारतीय सेना के लिए बड़ी क्षति

कैडेट बालू एस का जाना सेना के लिए भी एक बड़ी क्षति है। एक होनहार और समर्पित युवा का इस तरह से प्रशिक्षण के दौरान मौत के मुंह में जाना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए पीड़ा का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *