देहरादून। उत्तराखंड में पौड़ी जिले की हालिया घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर जनता के बीच भ्रामक दुष्प्रचार फैला रही है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार ने हर गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई की है।
मनवीर चौहान ने कहा कि पौड़ी के युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने समय रहते एफआईआर दर्ज की और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। इस बीच जिस आरोपी का नाम सामने आया, भाजपा ने उसे तुरंत पद से हटा दिया। चौहान ने साफ कहा – “कांग्रेस के आरोप सरासर झूठे हैं। यह कहना गलत है कि भाजपा ने आरोपी को बचाने की कोशिश की।”
अंकिता हत्याकांड का भी दिया उदाहरण
पत्रकारों से बातचीत में चौहान ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अंकिता हत्याकांड के दौरान भी विपक्ष ने जांच एजेंसियों पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे, लेकिन आज पूरा प्रदेश जानता है कि आरोपी कहाँ हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों ने हर केस में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई की है।
धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने शुरुआत से ही जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। किसी भी अपराधी को बचाने की कोशिश नहीं की गई। हर गंभीर अपराध पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। चौहान ने दावा किया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और हर पीड़ित की सुनवाई हो रही है।
कांग्रेस की बौखलाहट का आरोप
मनवीर चौहान ने कांग्रेस की सियासत को जनता से जुड़ा न बताते हुए कहा कि निकाय चुनावों में हार और पंचायत चुनावों में जनता के रुख ने विपक्ष को हताश कर दिया है। चौहान के मुताबिक, कांग्रेस अब रोज़ाना नए-नए आरोप लगाकर खुद को प्रासंगिक बनाए रखना चाहती है, लेकिन जनता उनके चाल, चरित्र और चेहरे से पूरी तरह वाकिफ़ है।