देहरादून के आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटर सवार युवती की बस की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतका की पहचान सहारनपुर निवासी लाइ बानो (पुत्री वाकत अली) के रूप में हुई है, जो देहरादून में बीएफआईटी कॉलेज की छात्रा थीं।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसा शाम लगभग चार बजे हुआ जब लाइ बानो स्कूटी से माजरा की ओर से आईएसबीटी जा रही थीं। इस दौरान उन्होंने सामने चल रही एक टूरिस्ट बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी समय संतुलन बिगड़ने से वह फिसल गईं और बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं। बस चालक वाहन की गति पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे पहिया युवती के ऊपर चढ़ गया।
स्थानीय लोगों का आक्रोश, बस चालक की पिटाई
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आक्रोशित होकर बस को घेर लिया और चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद वहां पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से बस चालक को छुड़ाया और उसे आईएसबीटी पुलिस चौकी ले जाया गया।
अस्पताल में मृत घोषित, चालक गिरफ्तार
पुलिस टीम ने बस को हटाकर लाइ बानो को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बस सहारनपुर नंबर की टूरिस्ट बस थी, जिसकी जानकारी एकत्र की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे की विस्तृत जानकारी मिल सके।