उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट जारी, मलबा आने से 61 सड़कें बंद
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहेगा। खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टिहरी और उधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
येलो अलर्ट जारी, तेज हवाओं की भी चेतावनी
मौसम विभाग ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक, यह बारिश 21 जुलाई तक लगातार बनी रह सकती है।
भारी बारिश के कारण 61 सड़कें बंद
लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं सामने आ रही हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड की 61 सड़कें विभिन्न स्थानों पर बंद हैं। इनमें कई प्रमुख मार्ग भी शामिल हैं।
- देहरादून जिले में हबर्टपुर–विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (लखवाड़-16) पर मलबा आ गया है, जिससे यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है।
- पिथौरागढ़ में 9, चमोली में 8, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और उत्तरकाशी में 7-7, टिहरी में 5, नैनीताल में 3, बागेश्वर में 2, तथा अल्मोड़ा में 1 सड़क पर यातायात बाधित है।
- इसके अतिरिक्त 11 ग्रामीण सड़कें भी बंद पड़ी हैं।
प्रशासनिक प्रयास जारी: संबंधित विभागों द्वारा सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में जेसीबी और राहत दल तैनात किए गए हैं।