उत्तर प्रदेश: हर साल की तरह योगी सरकार ने इस बार भी हेलिकॉप्टर के जरिए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने का आदेश दिया है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी मेरठ और सहारनपुर मंडल में कांवड़ यात्रा पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी। एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। दरअसल ये पुष्प वर्षा कांवड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया जाता है तो कांवड़ लेकर कई सौ किलोमीटर पैदल चलते हैं। इन शिवभक्तों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम के आदेश पर कांवड़ मार्ग पर पुष्प वर्षा की जाएगी।
यूपी प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर चाक चौबंध व्यवस्था की हुई है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हाईवे बंद कर दिया गया है। कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए जगह-जगह पर शिविर लगाए गए हैं जहां कांवड़िये आराम कर सकते हैं और जलपान कर सकते हैं। इस बार की कांवड़ यात्रा कई मायनों में एतिहासिक है क्योंकि इस बार कांवड़ियों का बड़ा हुजूम हरिद्वार पहुंच रहा है।