पैसों के पुराने लेन देन के चलते युवक को जबरदस्ती बलपूर्वक डरा धमकाकर अपने साथ ले जा रहे अभियुक्त, मात्र 15 मिनट के अन्दर आये दून पुलिस की गिरफ्त में
डी0आई0टी0 के पास से युवक को जबरदस्ती अपने साथ ले जा रहे उसके 04 परिचितों को चंद मिनटों के अन्दर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पैसों के पुराने लेन देन के चलते अभियुक्तो द्वारा किया गया था घटना का प्रयास
जबरदस्ती ले जाये जा रहे युवक के पास से अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसके विरूद्ध भी आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर किया गया गिरफ्तार।
घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की धरपकड हेतु कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग के दिये थे निर्देश।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा स्वंय वादी बनकर अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कराया अभियोग।
थाना राजपुर
आज दिनांक 23-08-24 की प्रात कंट्रेाल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी रोड पर डीआईटी के पास से कुछ व्यक्ति एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती बलपूर्वक अपनी हरियाणा नम्बर के क्रेटा कार संख्या- एच0आर0-07-एडी-6765 में ले जा रहे हैं, उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथ घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की फुटेजों को प्राप्त किया गया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को उक्त संदिग्ध वाहन की धरपकड हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर सघन चैकिंग के निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही तथा प्रभावी चैकिंग के चलते घटना के 15 मिनट के अन्दर ही पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध वाहन को चैकिंग के दौरान यूक्लिपटिस चौक पर रोक लिया गया।
मौके पर कार के अन्दर पांच व्यक्ति बैठे हुए थे, कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम दुर्गेश पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्रा0 संगरोली थाना डांड जिला कैथल हरियाणा उम्र 27 वर्ष हाल निवासी फ्लैट नम्बर 02 आर्केडिया हिल लाक्स मसूरी रोड देहरादून बताया गया, उक्त चारों व्यक्तियों से पुरानी पहचान होने की बात बताते हुए पैसो के आपसी लेन-देन के चलते उनके द्वारा उसे राजपुर क्षेत्र से जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की जानकारी दी, जिस पर पुलिस द्वारा कार सवार चारों व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया।