भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए आज थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार केदारनाथ धाम पहुंचे।
और उन्होंने परीवार समेत भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुजारी टी गंगाधर लिंग, ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।
भगवान केदारनाथ के दर्शन के बाद सेना अध्यक्ष मनोज पांडे परिवार समेत दोपहर तक भगवान बद्रीनाथ के धाम पहुंचे और परिवार समेत उन्होंने भगवान बद्री के दर्शन भी किए । भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ रहे।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगुवाई की। मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी. डी.सिंह ने भगवान बद्री विशाल का प्रसाद उन्हें भेंट किया।