बलरामपुर:- बरहवा रेंज अंतर्गत ग्राम टेढ़ीपरास के पश्चिम तरफ राप्ती मुख्य नहर के बगल में स्थित रमरमा बाबा कुटी के खंडहर में तेंदुए के दो शावक मिले हैं। ग्राम प्रधान राम नेवास यादव ने बताया कि रमरमा बाबा की कुटी सैकड़ों वर्ष पुरानी होने के कारण खंडहर में तब्दील हो गई है। वहां कोई आता-जाता नहीं है। रविवार को कुछ चरवाहों ने कुटी में शावक देखा तो शोर मचाया। हरैया थाने की पुलिस व बरहवा के रेंजर को सूचना दी गई।
इस पर रेंजर राकेश पाठक, वन दरोगा सूरज पांडेय व धीरेंद्र कुमार ने कुटी पहुंचकर दोनों शावकों को कब्जे में ले लिया। रेंजर ने बताया कि दोनों शावक 15 दिन से कम आयु के हैं। उन्हें कुटी में ही छोड़ दिया गया है। वन विभाग की टीम को निगरानी के लिए लगाया गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है।