गौतस्करों पर एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर, दून पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात गौकशी तथा अवैध पशु मांस तस्कर
12 वर्षो से फरार चल रहे 05-05 हजार रू0 के 02 ईनामी अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में,
दोनो अभियुक्तों को दून पुलिस ने मंगलौर हरिद्वार से किया गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के है गैंगस्टर,
थाना क्लेमेंटाउन में पंजीकृत गौंवश सरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता के अभियोग में विगत 12 वर्षो से फरार चल रहे थे दोनो अभियुक्त
अभियुक्तो के विरूद्व देहरादून तथा सहारनपुर में गौवंश संरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता, हत्या के प्रयास, चोरी सहित कई संगीन धाराओ के लगभग डेढ दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत
अभियुक्तों के एक साथी को लगभग 03 माह पूर्व दून पुलिस द्वारा क्लेमेंटाउन में हुई मुठभेड के बाद किया था गिरफ्तार
थाना क्लेमेंटटाउन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित व इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में थाना क्लेमेंटाउन पर गौकशी, अवैध मांस की तस्करी तथा पशु क्रूरता के सम्बंध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 54/2012 धारा 3/6(१)(2) गोवंश अधिनियम एवं 3/11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 353 भादवि में विगत 12 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त तस्लीम पुत्र हामिद उर्फ मिन्टू, निवासी ग्राम गंदेवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर तथा अभियुक्त वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा पूर्व में लगातार अभियुक्तों के सभ्वावित ठिकानो पर दबीशे दी गई थी, परन्तु अभियुक्त लगातार पुलिस टीम को चकमा देकर फरार चल रहे थे, जिनके विरूद्व मा0 न्यायालय द्वारा स्थायी वारण्ट जारी किये गये थे तथा अभियुक्तों के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा दोनो अभियुक्तो पर 05-05 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना क्लेेमेंटाउन तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्तो के सम्बंध में सर्विलांस तथा मुखबिर के माध्यम से लगातार जानकारियां एकत्रित की गई तथा आज दिनांक 25-07-2024 को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तों के कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार में छुपे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम को जनपद हरिद्वार रवाना करते हुए दोनो अभियुक्तों को लंडौरा रोड, कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।