उत्तर प्रदेश:- हाथरस जिले के परिषदीय, सीबीएसई व यूपी बोर्ड के सभी विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई से खुलेंगे। सुबह-सुबह सड़कों पर स्कूली वाहनों व निजी वाहनों से स्कूल जाने वाले बच्चे यूनिफॉर्म में दिखाई देंगे।
30 जून को स्कूली बच्चे अपने अपने घरों में गृह कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ स्कूल जाने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। वहीं निजी स्कूलों में भी स्कूल प्रशासन की ओर से तैयारियों का खाका खींचा गया। हालांकि परिषदीय स्कूलों में विगत में दो दिन का समर कैंप लगाया गया था।