उत्तराखंड में आज फिर मौसम करवट ले सकता है वहीं उत्तराखंड में आज भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। चारधाम में भी मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा है कि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी।