मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मुक्तेश्वर पहुँचे, तो वहीं केंद्रीय विद्यालय के तीन बच्चे अचानक उनसे मिलने पहुँच गए। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने भी इन नन्हे-मुन्नों को निराश नहीं किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बच्चों को देख काफी खुश हुए। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और पढ़ाई के बारे में पूछा। इस दौरान बच्चे मुख्यमंत्री धामी से मिलकर काफी खुश नजर आए उनका ऑटोग्राफ भी लिया।