भारतीय रेलवे, उत्तराखंड राज्य में स्थित उत्तर रेलवे जोन के मुरादाबाद मंडल के सभी ब्रॉड गेज (बीजी) रेलमार्गों के विद्युतीकरण के पूरा होने के साथ, राज्य के सभी ब्रॉड गेज मार्गों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है। इससे क्षेत्र में रेल संपर्क में सुधार होगा और ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी। 85% रूट किलोमीटर विद्युतीकरण के साथ, भारतीय रेलवे मिशन 100 % विद्युतीकरण को पूरा करने के लिए तेजी से प्रयासरत है और दुनिया में सबसे बड़ा हरित रेलवे नेटवर्क की ओर अग्रसर है।
मुरादाबाद मण्डल ने 1409.14 रूट किलोमीटर में 100% विद्युतीकरण हासिल कर लिया है। इस समय मुरादाबाद मण्डल की 182 ट्रेन जो विद्युत से चलती है उनमें से 40 ट्रेन उत्तराखंड क्षेत्र में संचालित की जा रही हैं। उत्तराखंड राज्य के महत्वपूर्ण स्टेशन जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और कोटद्वार मुरादाबाद मंडल प्रबंधन के अंतर्गत आते हैं, अब 100% विद्युतीकृत हैं। वर्ष 2021-22 में, मुरादाबाद मण्डल ने पिछले वर्ष की तुलना में एस.ई.सी. (विशिष्ट ऊर्जा खपत) में 22% की बचत की है।
विद्युतीकरण होने से निम्नलिखित लाभ प्राप्त हुए हैं:-
1. पर्यावरण के अनुकूल परिवहन।
2. आयातित डीजल ईंधन पर निर्भरता कम हुई, जिससे मेंहगी विदेशी मुद्रा की बचत हुई और कार्बन फुटप्रिंट्स में भी कमी।
3. परिचालन लागत में कमी।
4. इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव द्वारा भारी मालगाड़ियों और लंबी यात्री ट्रेनों की ढुलाई क्षमता में वृद्धि हुई।
5. कर्षण परिवर्तन के कारण होने वाली बाधा को समाप्त करके अनुभागीय क्षमता में वृद्धि।
6. विशिष्ट ऊर्जा खपत में बचत।