इगास के अवसर पर सीएम ने अपनी धर्मपत्नी के साथ गौ-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्मपत्नी गीता धामी के साथ इगास के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गौ-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।  मुख्यमंत्री ने देवउठनी एकादशी के इस पावन अवसर पर तुलसी पूजन भी किया।

गौ पूजन करते हुए सीएम धामी एवं उनकी धर्मपत्नी गीता धामी
गौ पूजन करते हुए सीएम धामी एवं उनकी धर्मपत्नी गीता धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है।  भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली तथा समस्त मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाली माना गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने इगास की बधाई देते हुए लोक पर्व इगास को उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने  विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आएं।

यह भी पढ़ें :-https://parvatsankalpnews.com/villagers-of-masal-village-met-chief-minister-yogi-adityanath-invited-to-lay-the-foundation-stone-of-maa-bhagwati-chandrabadni-temple/

यह भी देखें :-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid0hWGAaJ5p8Cq1q9HEjLKY4qb55Vb4741w578hzD1QdJsM5hMEaY73V9oWq5CHb7QKl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *