विमानन कंपनी स्पाइसजेट की हवाई सेवाएं जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अनिश्चितकालीन के लिए हुई बंद

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विमान कंपनी स्पाइसजेट की हवाई सेवाएं अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गई हैं। इससे यात्रियों को अब अन्य कंपनियों की हवाई सेवाएं लेनी पड़ेंगी।

 

स्पाइसजेट
              स्पाइसजेट

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी स्पाइसजेट के विमानों की आवाजाही अपरिहार्य कारणों से बंद हो गई। स्पाइसजेट देहरादून एयरपोर्ट से वाराणसी, दिल्ली आदि कई शहरों के लिए हवाई सेवाएं देता रहा है। इसकी कई फ्लाइट देहरादून से चलती थीं, लेकिन अब इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है।

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए जल्द विंटर शेड्यूल भी जारी होने वाला है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि विमानन कंपनी की उड़ानें अनिश्चितकालीन बंद हुई हैं, लेकिन क्यों हुई हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

 

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/drafted-for-strict-law-to-prevent-cheating-in-recruitment-examinations-in-uttarakhand/

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid02mXrt47HNnyWnid56m3RoQNMRzTjn9GAzhqC12jUSavW4piNv8MoioBqpNdVzahYhl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *