एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित, सीएम ने जताया आभार

HMT Factory In Uttarakhand : सीएम धामी ने केन्द्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा है कि “पूर्व में किए गए अनुरोध को स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार द्वारा नैनीताल जिले रानीबाग हल्द्वानी में स्थित एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखण्ड सरकार को 72 करोड़ 02 लाख 10 हजार रूपये की आरक्षी मूल्य पर हस्तांतरित कर दी गई है। इस निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय का हार्दिक आभार। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है, इस भूमि का प्रयोग प्रदेश हित में किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/congress-stir-in-uttarakhand-3-big-leaders-left-the-party-meeting-held-at-harak-singh-rawats-house/

यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=b9iFz6M-s0o&t=117s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *