अंकिता हत्याकांड: हल्द्वानी में पुलिस ने की होटलों और रिजॉर्ट की ताबड़तोड़ चेकिंग, 10 रिजॉर्ट सीज

हल्द्वानी : अंकिता हत्याकांड के बाद होटलों और रिजॉर्ट पर उठ रहे अनियमितताओं के सवाल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड पर है जिसके चलते पुलिस होटलों और रिजॉर्ट पर लगातार कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी मे हॉटेलों और रिज़ॉर्ट मे मिल रही अनियमितताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

SSP Pankaj Bhatt
                                                              SSP Pankaj Bhatt

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि करीब 16 से 18 के विरुद्ध चालान व 10 होटल रिजॉर्टों को सीज भी किया गया है कार्रवाई करते हुए कोर्ट के भी चालान काटे हैं।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/big-news-promotion-of-39-forest-guards-in-forest-department-became-forest-inspector/

आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों और रिजॉर्ट में चेकिंग करे साथ ही अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। जिसके चलते कालाढूंगी के थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसडीएम द्वारा क्षेत्र स्थित रिजॉर्टों और होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, वहीं चेकिंग अभियान के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पुलिस प्रशासन ने करीब 16 से 18 के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार रूपए कोर्ट के चालान व 10 होटलों और रिजॉर्ट को सीज भी किया गया।  इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान संदिग्धता पाये जाने पर कुछ व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर शुल्क वसूला गया।

पुलिस ने होटलों और रिजॉर्ट में की चेकिंग
                    पुलिस ने होटलों और रिजॉर्ट में की चेकिंग

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/3305240686424058/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *