देहरादून: सेलाकुई के चर्चित एंजेल चकमा हत्याकांड में न्याय की तलाश जारी है। मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पुलिस को चकमा देकर भारत-नेपाल बॉर्डर की बर्फीली पहाड़ियों में जा छिपा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और भारी बर्फबारी के कारण पुलिस का सर्च ऑपरेशन फिलहाल धीमा जरूर हुआ है, लेकिन दून पुलिस का हौसला अभी भी बुलंद है।
खबर का सार: पुलिस और आरोपी के बीच ‘लुका-छिपी’
- दुर्गम चुनौतियों में सर्च ऑपरेशन: आरोपी यज्ञ राज अवस्थी भारत-नेपाल सीमा के उन इलाकों में छिपा है जहाँ बर्फ की चादर ने रास्तों को रोक दिया है।
- डिजिटल सन्नाटा: आरोपी इतना शातिर है कि उसने 25 दिनों से अपना मोबाइल ऑन नहीं किया है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
- अंतरराष्ट्रीय समन्वय: देहरादून पुलिस ने गृह मंत्रालय के माध्यम से नेपाल सरकार से संपर्क साधा है ताकि आरोपी सीमा पार न भाग सके।
- अब तक की कार्रवाई: 6 आरोपियों में से 5 सलाखों के पीछे हैं, अब बस मुख्य गुनहगार की बारी है।