पौड़ी जिले कठूड गांव में तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करने वाले गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया है। जिसे वन विभाग की टीम कठूड गांव से अब नागदेव रेंज लाई है। गुलदार की उम्र 6 साल आंकी गई है। बताया जा रहा है कि गुलदार काफी लंबे समय से भूखा था और किसी अन्य गुलदार से आपसी भिडंत में ये गुलदार काफी जख्मी भी हो गया था। जिसके कारण गुलदार जंगल से आबादी वाले इलाके में आ गया और यहां एक बकरी को निवाला बनाने का गुलदार ने जतन भी किया लेकिन जब एक परिवार के सदस्यों ने अपनी बकरी को गुलदार की पकड़ से छुडाने का प्रयास किया तो गुलदार ने परिवार के सदस्यों पर ही हमला कर डाला। जिसके बाद कठूड गांव में की जा रही गस्त के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को जाल में फंसाकर इसे पिंजडे में कैद किया। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट का कहना है कि गुलदार की हालात आपसी संर्घष के कारण काफी नाजुक बनी हुई है। गुलदार का फिलहाल एक सप्ताह तक नागदेव रेंज में ही पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में उपचार किया जाएगा। वहीं भूखे गुलदार को बचाने के प्रयास भी वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम कर रही है।