देहरादून: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) प्रदेश में क्रिकेट का जश्न लेकर लौट रहा है। देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 23 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन-2 की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में इस बार महिला वर्ग की 4 टीमें और पुरुष वर्ग की 7 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। कुल 30 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से महिलाओं के 9 मैच और पुरुषों के 21 मैच होंगे।
10 सितंबर को होगा प्लेयर ड्राफ्ट
CAU के सचिव महिम वर्मा ने जानकारी दी कि UPL का प्लेयर ड्राफ्ट 10 सितंबर को आयोजित होगा। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों का चयन करेंगी। हर टीम को एक मार्की खिलाड़ी चुनने का अधिकार होगा और इसके बाद बाकी खिलाड़ियों के नाम तय होंगे। टूर्नामेंट में राउंड रोबिन मुकाबले भी होंगे, जिससे हर टीम को बराबरी का मौका मिलेगा।
मैच का शेड्यूल
- 23 से 26 सितंबर: महिला टीमों के मुकाबले
- 26 सितंबर: महिला वर्ग का फाइनल
- 27 सितंबर से 5 अक्टूबर: पुरुष टीमों के मुकाबले
- 5 अक्टूबर: पुरुष वर्ग का फाइनल
राज्य की नई प्रतिभाओं के लिए सुनहरा मौका
पिछले साल खेले गए UPL सीजन-1 ने कई उभरते सितारे दिए थे। युवराज चौधरी, प्रियांशु खंडूरी, अवनीश सुधा और भानु प्रताप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। CAU का कहना है कि इस बार भी उद्देश्य यही है कि नए खिलाड़ियों को मंच मिले और राज्य की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर चमक सके।
खेल से जुड़ी उम्मीदें और जज्बा
UPL केवल एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि उत्तराखंड की खेल भावना का उत्सव है। स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी और खिलाड़ियों का जुनून, दोनों मिलकर इस सीजन को खास बनाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट सिर्फ मुकाबलों का सिलसिला नहीं बल्कि राज्य की ऊर्जा और प्रतिभा का उत्सव होगा।