हरिद्वार: अपराधियों के हौसले चाहे कितने भी बुलंद क्यों न हों, लेकिन कानून के हाथ उन तक पहुँच ही जाते हैं। हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस कांस्टेबल के घर हुई चोरी का महज 4 दिनों के भीतर खुलासा कर दिया है।
कोहरे का सहारा और शातिर दिमाग: बिजनौर (UP) के दो सगे भाई, जो वहां के नामी हिस्ट्रीशीटर हैं, ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घने कोहरे की आड़ में एक बंद मकान को निशाना बनाया। उन्हें शायद अंदाजा नहीं था कि जिस घर का ताला वे तोड़ रहे हैं, वह एक पुलिसकर्मी का है और वहां की खाकी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ जाएगी।
पुलिस की मुस्तैदी: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में गठित टीम ने आधुनिक तकनीक और पुराने मुखबिर तंत्र (Manual Policing) का बेहतरीन तालमेल बिठाया। परिणामस्वरूप, चोरों को उस समय दबोच लिया गया जब वे चोरी का माल खपाने की फिराक में थे। पुलिस ने ₹86,000 नकद समेत लैपटॉप, टीवी और वाशिंग मशीन जैसे कीमती सामान बरामद किए हैं।
बहादराबाद में भी वार: सिर्फ सिडकुल ही नहीं, बहादराबाद पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए एक फैक्ट्री में चोरी करने वाले आरोपी विशाल धीमान को गिरफ्तार कर चोरी का स्टील बरामद किया।