हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी की मर्यादा से खिलवाड़ करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज (Likes & Views) की भूख में दो युवकों ने न केवल अपनी पहचान छिपाई, बल्कि शेख की वेशभूषा धारण कर संवेदनशील क्षेत्र में वीडियो शूट किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यूट्यूब व्यूज के लिए रची साजिश
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवीन कुमार (निवासी रावली महदूद) और प्रिंस (निवासी बिजनौर) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवकों ने शॉर्ट वीडियो और यूट्यूब रील के जरिए रातों-रात मशहूर होने के लिए ‘शेख’ का गेटअप लिया और हरकी पैड़ी जैसे पवित्र स्थल को चुना।
पुलिस की सख्त चेतावनी: मर्यादा सर्वोपरि
जैसे ही सोशल मीडिया पर शेख की वेशभूषा में युवकों का वीडियो वायरल हुआ, तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। हरिद्वार पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कुछ ही घंटों में आरोपियों को ढूंढ निकाला। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा और संवेदनशीलता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हुई विधिक कार्रवाई
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसी किसी भी विवादास्पद और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई है।