श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह 23 जनवरी को पं. ललित मोहन शर्मा परिसर के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में 84 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है।समारोह के आयोजन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पदक विजेताओं की सूची को तैयार कर दी गई है। समारोह में 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को स्नातक व परास्नातक की उपाधियां वितरित की जाएंगी। विवि से 217 से अधिक कॉलेज व संस्थान संबद्ध हैं। श्रीदेव सुमन विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में 21230 छात्र-छात्राओं को स्नातक व परास्नातक की उपाधि वितरित की गई थी। 81 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए गए, जिनमें 63 छात्राएं शामिल रही। श्रीदेव सुमन विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में पीएलएमएस परिसर की झोली मे 9 स्वर्णपदक आए थे, जिसमें छह छात्राएं व दो छात्र शामिल रहे। बीकॉम की छात्रा अंशिका बर्त्वाल को दो स्वर्ण पदक मिले थे।