विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का ‘मास्टर स्ट्रोक’, कार्यकर्ताओं को साधने के लिए दायित्वों की एक और बड़ी सौगात।

उत्तराखंड की राजनीति में ‘मिशन 2027’ की सुगबुगाहट तेज हो गई है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अब करीब एक साल का वक्त शेष है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार संगठन और सत्ता के बीच तालमेल बिठाने की अंतिम कवायद में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य में जल्द ही दायित्वधारियों की पांचवीं सूची जारी हो सकती है, जिसके लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गोपन विभाग ने तेज की कसरत खबर की पुष्टि इस बात से होती है कि शासन के गोपन विभाग ने राज्य के सभी सरकारी विभागों को एक औपचारिक पत्र जारी किया है। इस पत्र के माध्यम से विभागों में खाली पड़े अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और अन्य नामित पदों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई है। रिक्त पदों का डेटा मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) नामों पर अंतिम मुहर लगाएगा।

दिल्ली दौरे से जुड़ी हैं कड़ियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया दिल्ली दौरे और वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठकों को इस सूची से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम धामी के साथ कई विधायकों का दिल्ली में होना और देहरादून लौटते ही शासन की सक्रियता साफ संकेत दे रही है कि आलाकमान से हरी झंडी मिल चुकी है।

अब तक का सफर: 59 नेताओं को मिल चुका है दायित्व साल 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद अब तक चार सूचियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को नवाजा जा चुका है:

  • पहली सूची (27 सितंबर 2023): 10 नेताओं को जिम्मेदारी मिली।
  • दूसरी सूची (14 दिसंबर 2023): 11 नेताओं को दायित्व सौंपे गए।
  • तीसरी सूची (1 अप्रैल 2025): 20 नेताओं को अहम पद दिए गए।
  • चौथी सूची (4 अप्रैल 2025): 18 नेताओं को सरकार में शामिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *