लक्सर का सपना हुआ साकार: सांसद त्रिवेंद्र रावत ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया बड़े सफर का आगाज।


लक्सर की प्रगति को लगी नई रफ़्तार: जन-इच्छा की हुई जीत!

लक्सर (हरिद्वार): विकास वही है जो आम आदमी की मुश्किलों को आसान बनाए। लक्सर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की बरसों पुरानी मांग का पूरा होना, क्षेत्र की आर्थिक उन्नति के द्वार खोलने जैसा है। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिखाई गई हरी झंडी महज एक संकेत नहीं, बल्कि लक्सर को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाला एक बड़ा कदम है।

अमृत भारत और दुर्गियाना एक्सप्रेस का तोहफा अब लक्सर के व्यापारियों, छोटे कारोबारियों और चारधाम जाने वाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए हरिद्वार या रुड़की की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सहरसा-छहरटा अमृत भारत और कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज से समय की बचत होगी और व्यापार को नई ऊर्जा मिलेगी।

समस्याओं के समाधान का संकल्प बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए फुट ओवर ब्रिज की समस्या को भी सांसद ने प्राथमिकता दी है। यह खबर हमें सिखाती है कि यदि प्रयास निरंतर हों और जन-प्रतिनिधि संवेदनशील हों, तो हर मांग पूरी होती है। लक्सर अब विकास की नई पटरी पर दौड़ रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *